मंगलवार को सेंसेक्स 1,235 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दिए जाने और जापान में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के चलते शेयर बाज़ार में गिरावट आई। कमज़ोर तिमाही नतीजे, बजट को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली से भी इसमें गिरावट आई।