अफ्रीकी देश कॉन्गो में ईंधन लेकर जा रही नाव में विस्फोट की वजह से आग लगने व पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। एक अधिकारी के अनुसार, जांच में एक महिला के नाव पर आग जलाकर खाना पकाने की जानकारी मिली है। कई शव बुरी तरह से जले हुए थे।