सांप का थोड़ा सा ज़हर इंसानों को मारने के लिए काफी होता है लेकिन कई ऐसे जीव भी हैं जिन पर ज़हर का असर नहीं होता है। इन जीवों में मगरमच्छ, बाज़, नेवला, चील, उल्लू, ओपोसम्स, हेजहोग, स्कन्क और हनी बेजर (बिज्जू) शामिल हैं। इनमें से बाज़, नेवला, चील और बिज्जू सांपों का शिकार करने के लिए जाने जाते हैं।