एजबैस्टन में 269 रन जड़ने वाले शुभमन गिल ने टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे में यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 219 रन बनाए थे। टी20I में रोहित शर्मा के नाम यह रिकॉर्ड है जिन्होंने 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 121* रन बनाए थे।