Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
किन मैदानों ने की है सबसे ज़्यादा IPL के फाइनल मैचों की मेजबानी?
short by ऋषि राज / on Tuesday, 20 May, 2025
आईपीएल-2025 का फाइनल 3-जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में होगा। इससे पहले 2022 और 2023 में यहां आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। अबतक सबसे ज्यादा 3 बार आईपीएल फाइनल की मेज़बानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (2011, 2012, 2024) ने की है। चेन्नई के बाद अहमदाबाद के इस मैदान पर भी यह तीसरा आईपीएल फाइनल होगा।