'कैमेरलेंगो' पोप के निधन या इस्तीफे और नए पोप के चुनाव के बीच वेटिकन का अंतरिम नेतृत्व संभालते हैं। पोप के निधन की आधिकारिक घोषणा, उनके बेडरूम व स्टडी रूम को सील करना और अंतिम संस्कार की तैयारियां करना कैमेरलेंगो का काम है। पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कार्डिनल केविन फैरेल ने वेटिकन के अंतरिम नेता की भूमिका संभाली।