मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 76 रन की पारी खेली और 20वीं बार आईपीएल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता है। वह आईपीएल में सर्वाधिक बार यह पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 25 व क्रिस गेल ने 22 बार यह पुरस्कार जीता है।