गुरुग्राम (हरियाणा) के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ के अल्ट्रा लग्ज़री प्रोजेक्ट 'द कैमेलियाज़' में कारोबारी ऋषि पारती ने ₹190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है। ऋषि सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फो-X सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह फाइंड माय स्टे व इंटिग्रेटर वेंचर्स के डायरेक्टर हैं। यह देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट डील्स में से एक है।