दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीज़न में खेलने जा रहे 15-वर्षीय आर्यवीर कोहली को दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने 'उभरता सितारा' बताया है। आर्यवीर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। आर्यवीर लेग स्पिनर हैं और वह डीपीएल के दूसरे सीज़न में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के लिए खेलेंगे।