डीएलएफ के 'द कैमेलियास' में ₹100 करोड़ का फ्लैट खरीदने वाले सुखपाल सिंह अहलुवालिया ब्रिटेन के रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं। सुखपाल सिंह लंदन में रहते हैं और उनके पास दिल्ली के पॉश इलाके लुटियंस में भी एक कोठी है। बकौल अहलुवालिया, वह अब भारत में अधिक समय बिताना चाहते हैं।