कानपुर (यूपी) के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने तुर्किए के इस्तांबुल विश्वविद्यालय के साथ हुए समझौते को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय तुर्किए के पाकिस्तान का समर्थन करने के चलते लिया गया है। जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी तुर्किए के विश्वविद्यालयों संग समझौते निलंबित कर दिए हैं।