अमेरिका में एक कंपनी ने अपने ग्राहक के लिए जेनरेटिव एआई टूल से वेबसाइट कॉपी बनवाई लेकिन कंपनी को उसमें कई गलतियां नज़र आईं। इसके बाद कंपनी ने स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए लिखने वाली सारा स्किड नामक महिला से संपर्क किया जिसने 20-घंटे में कंपनी की वेबसाइट कॉपी फिर से लिखी जिसके लिए उसे करीब ₹1.72 लाख का भुगतान मिला।