एक कैब ड्राइवर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ यात्री शराब पीते दिख रहे हैं। वीडियो में आगे बैठी एक लड़की ड्राइवर के टोकने पर उससे कहती दिख रही है, "पुलिस से डर है न...हम लोग देख लेंगे।" कुछ देर बाद एक शख्स आगे बैठा जो बियर पीते हुए और फिर सड़क पर बोतल फेंकता दिख रहा है।