चीन के सिचुआन प्रांत में एक 35-वर्षीय मिन हेंगकाई नामक शख्स बीते 4 साल से एक गुफा में रह रहे हैं। 2021 तक बतौर कैब चालक काम करने वाले मिन पहले हमेशा कर्ज़ के बोझ के तले दबे रहते थे। मिन को अपनी नौकरी निरर्थक लगने लगी थी और उनका कहना है कि शादी 'समय और पैसों की बर्बादी' है।