70-80 की दशक की अभिनेत्री विजयता पंडित ने 'लहरें रेट्रो' को बताया है, "ऐक्टर कुमार गौरव के पिता व दिवंगत अभिनेता राजेंद्र कुमार अपने बेटे व मेरे प्यार के खिलाफ थे...उन्होंने हर फिल्म से मुझे निकलवाया। करियर बर्बाद कर दिया था।" उन्होंने कहा, "बंटी (कुमार गौरव) को राजेंद्र कुमार कहते थे...'तुम मेरे राजकुमार हो, मैं तुम्हारे लिए कोई राजकुमारी लाऊंगा'।"