कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कोई जांच/मामला लंबित नहीं है लेकिन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए उन्होंने इस्तीफा देना उचित समझा। दरअसल, एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में मंजू का नाम सामने आया था।