Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या ₹500 के नोट हो जाएंगे बंद?; केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिया जवाब
short by श्वेता भारती / on Wednesday, 6 August, 2025
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने ₹500 के नोटों के बंद होने की अटकलों के बीच मंगलवार को बताया कि सरकार की ₹500 के नोटों की आपूर्ति बंद करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, आरबीआई के 'एटीएम से ₹100 और ₹200 के नोटों का वितरण' सर्कुलर के बाद से ₹500 के नोटों के बंद होने की अटकलें थीं।