अमेरिका में पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे द्वारा इंस्टाग्राम पर '8647' की लिखावट वाली तस्वीर शेयर किए जाने के बाद विवाद छिड़ गया है। दरअसल, '86' का इस्तेमाल अमेरिका में 'उठाकर बाहर फेंकना' या 'छुटकारा पाने' से जबकि '47' को डॉनल्ड ट्रंप के लिए एक कोड माना जा रहा है क्योंकि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं।