Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्यों आज 2,300 अंक चढ़ा सेंसेक्स?
short by रौनक राज / on Monday, 12 May, 2025
सेंसेक्स में आज (सोमवार) कारोबार के दौरान 2300 अंक की तेज़ी आई और यह चढ़कर 81,830 पर पहुंच गया जिससे निवेशकों को ₹11 लाख करोड़ से अधिक का फायदा हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत व पाकिस्तान में सीज़फायर, अमेरिका व चीन में व्यापारिक समझौता होने की उम्मीद और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाज़ार में तूफानी तेज़ी आई है।