टाइम्स नाउ ने एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया है कि कॉफी के साथ कुछ दवाओं का सेवन करने से साइड-इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं। बकौल रिपोर्ट, कॉफी के साथ स्यूडोएफेड्रिन वाली दवाएं लेने से घबराहट और नींद न आने की समस्या हो सकती है। पैरासिटामोल, कॉम्बिफ्लेम/एस्पिरिन जैसे पेनकिलर्स को भी कॉफी के साथ न लेने की सलाह दी गई है।