1908 में रूस के साइबेरिया स्थित तुंगुस्का में हुए भीषण विस्फोट की याद में हर साल 30 जून को वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे मनाया जाता है। उस समय एक एस्टेरॉयड के कारण 2,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला जंगल तबाह हो गया था। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, उस विस्फोट की ताकत लगभग 185 हिरोशिमा बमों के बराबर थी।