दुबई में न्यू हाइट्स रियल एस्टेट कंपनी के फाउंडर विनय शाह ने बताया है, "दुबई में ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट इतना कठिन है कि भारत में लोग इतनी तैयारी में यूपीएससी क्लियर कर लेंगे।" उन्होंने कहा, "सर्वप्रथम आई टेस्ट करवाना पड़ता है...फिर स्टडी मटीरियल मिलेगा...फिर थ्योरी टेस्ट होगा...फिर ड्राइविंग व पार्किंग क्लासेस चालू होंगी...नाइट व हाईवे क्लास अलग से होंगी।"