पाकिस्तान से दागी गई चीनी मिसाइल पीएल-15 को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था और इसका मलबा पंजाब में मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत से इसके मलबे की मांग की है। दरअसल, मलबे से उसकी सरंचना, गाइडेंस टेक्निक, रडार सिग्नेचर, मोटर संरचना और टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया जा सकता है।