रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के गया शहर का नाम 'गया जी' रखने की मांग 55 साल पुरानी थी। गयापाल और श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल के मुताबिक, गया का मतलब विष्णुपद (पितरों को मोक्ष दिलाने वाली जगह) है और यहां हर साल लाखों लोग पिंडदान करने पहुंचते हैं इसलिए इस स्थान को सम्मान देना ज़रूरी था।