Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्यों सिगरेट पीने से अधिक खतरनाक है अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं?
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday, 5 November, 2024
एनआईएच (अमेरिकी सरकार) के मुताबिक, अगरबत्ती के धुएं में पार्टिकुलेट मैटर, गैस प्रोडक्ट्स व ऑर्गेनिक कंपाउंड्स होते हैं। औसतन एक अगरबत्ती जलाने पर 45 मिलीग्राम/ग्राम से अधिक जबकि सिगरेट जलने पर 10 मिलीग्राम/ग्राम कण निकलते हैं। स्टडी के अनुसार, अगरबत्ती जलाने से कैंसर का खतरा हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद कण सिगरेट की तुलना में अधिक टॉक्सिक होते हैं।
read more at NIH