एनआईएच (अमेरिकी सरकार) के मुताबिक, अगरबत्ती के धुएं में पार्टिकुलेट मैटर, गैस प्रोडक्ट्स व ऑर्गेनिक कंपाउंड्स होते हैं। औसतन एक अगरबत्ती जलाने पर 45 मिलीग्राम/ग्राम से अधिक जबकि सिगरेट जलने पर 10 मिलीग्राम/ग्राम कण निकलते हैं। स्टडी के अनुसार, अगरबत्ती जलाने से कैंसर का खतरा हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद कण सिगरेट की तुलना में अधिक टॉक्सिक होते हैं।