Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्यों होते हैं हाथ-पैर सुन्न, जानिए इसका कारण
short by / on Sunday, 15 September, 2024
लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठे या खड़े रहने से रक्त प्रवाह बाधित हो सकता है, जिससे हाथ-पांव में सुन्नता महसूस होती है। अक्सर यह समस्या तब होती है जब हम पैर पर पैर रखकर बैठते हैं या लंबे समय तक कोई काम करते हैं। कभी-कभी नसों पर अत्यधिक दबाव पड़ने से सुन्नता होती है।
read more at Inkhabar