एक रेडिट यूज़र की पोस्ट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी के करीब 3 साल बाद अपना सरनेम बदल लिया है। एक होटल ने वेलकम मेसेज में आलिया का नाम 'आलिया कपूर' लिखा हुआ है जिसकी तस्वीर वायरल हुई है। आलिया की 14 अप्रैल-2022 को ऐक्टर रणबीर कपूर से शादी हुई थी।