इन्फ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने हिंट दिया है कि उन्होंने सुसाइड किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मिशा...जिस तरह गई उसने हमें हिला दिया है...सुबह से मेरा इनबॉक्स...लोगों के प्यार से भर गया है...काश मिशा यह देख पाती। उसे एहसास नहीं था कि जो वह महसूस कर रही है, उसकी ज़िंदगी उससे कहीं ज़्यादा बड़ी है।"