Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या करते हैं पाकिस्तान के लिए 'जासूसी' करने वाले भारतीय?
short by / on Tuesday, 20 May, 2025
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा, शहज़ाद, मुर्तज़ा, देवेंद्र, अरमान और गज़ाला समेत कम-से-कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ आरोपी यूट्यूबर/ट्रैवल ब्लॉगर और कारोबारी हैं। इनमें विधवा महिला (गज़ाला), सिक्योरिटी गार्ड, झोलाछाप डॉक्टर, पोस्ट-ग्रेजुएट छात्र और ड्रग डीलर भी शामिल हैं। आरोपियों में हरियाणा, पंजाब और यूपी के लोग शामिल हैं।
read more at Moneycontrol