यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 में प्रिलिम्स, मेंस और फाइनल के अलग-अलग वर्गों के कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। फाइनल राउंड में सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 947, ईडब्ल्यूएस के लिए 917, ओबीसी के लिए 910, एससी के लिए 880 और एसटी के लिए 884 अंक रहे। गौरतलब है, परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है।