Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या सालाना ₹10 लाख रेंट के लिए ₹4.8 करोड़ का फ्लैट खरीदना समझदारी है?
short by Vipranshu / on Thursday, 19 June, 2025
मनीधन के फाउंडर सुजीत एसएस के अनुसार, सही और कम वैल्यूएशन में किसी असेट को खरीदने से उसकी कॉस्ट ज़्यादा जल्दी रिकवर हो जाती है। बकौल सुजीत, ₹4.8 करोड़ का फ्लैट खरीदने पर सालाना ₹10 लाख का किराया मिलता इसका मतलब है कि किराए की इनकम से फ्लैट की कॉस्ट रिकवर करने में 48 साल या उससे अधिक समय लगेगा।