Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या हैं प्रेग्नेंसी से जुड़े टॉप गूगल मिथ?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 14 August, 2024
गाइनैकोलॉजिस्ट डॉक्टर अरुणा कालरा ने एक पॉडकास्ट में प्रेग्नेंसी से जुड़े टॉप गूगल मिथ बताए हैं। उनके मुताबिक, इनमें पपीता, अनानास, गर्म मसाला, भिंडी, बैंगन और ड्राई फ्रूट्स न खाना, काम करना बंद कर देना, झुकना बंद कर देना और सीढ़ियां न चढ़ना जैसे मिथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रेग्नेंसी में पपीता खाने की सलाह देती हैं।
read more at Youtube