भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' में लॉइटरिंग म्यूनिशन जैसे प्रिसिजन हथियार का इस्तेमाल किया। इसे 'सुसाइड ड्रोन' भी कहते हैं जो लक्ष्य क्षेत्र के ऊपर मंडराता है और टारगेट की पहचान कर हमला करता है। ह्यूमन कंट्रोल/ऑटोमैटिक मोड में काम करने वाला लॉइटरिंग म्यूनिशन विस्फोटक लेकर जाता है जो लक्ष्य से टकराकर नष्ट हो जाता है।