लिवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर भी कहा जाता है जो लीवर में विकसित होता है और लिवर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में थकान, पीलिया, भूख न लगना, पसलियों के नीचे दाईं ओर सख्त गांठ, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन शामिल हैं। अचानक वज़न कम होना भी इसका लक्षण है।