Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है खगोलीय घटना '8/8 लायंस गेट पोर्टल' जो आज अपने चरम पर है?
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 8 August, 2024
'लायंस गेट पोर्टल' एक शक्तिशाली खगोलीय घटना है जिसमें पृथ्वी, सिरियस तारे की सीध में आ जाती है और इससे उच्च आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए एक 'पोर्टल' खुल जाता है। यह पोर्टल 28 जुलाई-12 अगस्त के बीच खुलता है और 8 अगस्त को चरम पर होता है। खगोलविद और ज्योतिषाचार्य 8 अगस्त को आध्यात्मिक विकास के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं।
read more at India Today