पाकिस्तान ने 154 भारतीयों को श्री कटास राज मंदिर में दर्शन के लिए वीज़ा जारी किया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सती की मृत्यु के बाद भगवान शिव के आंसुओं से एक तालाब बना जिसके पास इस मंदिर का निर्माण हुआ। यह भी कहा जाता है कि यह वही कुंड है जिसपर महाभारत काल के दौरान यक्ष का अधिकार था।