अगर कोई व्यक्ति ₹10 लाख/वर्ष कमा रहा है और वह 60 वर्ष की उम्र में रिटायर होता है व 85 वर्ष की उम्र तक जीवित रहता है तो 80% नियम के अनुसार, उसे 60-85 वर्ष के बीच ₹8 लाख/वर्ष की आवश्यकता होगी। इस नियम के मुताबिक, व्यक्ति को रिटायरमेंट के लिए बचत के तौर पर लगभग ₹2 करोड़ चाहिए होगा।