वेडिंग इंश्योरेंस एक ऐसा कवर है जो शादी में किसी अप्रत्याशित कारण से होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाता है जिसमें विवाह समारोह का रद्द होना या स्थगित होना भी शामिल है। वेडिंग इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाएं, विवाह स्थल को नुकसान, मानव निर्मित आपदाएं और अन्य स्थितियां, पारिवारिक घटनाएं आदि के लिए इंश्योरेंस शामिल हैं।