Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या होती है डॉल्फिन पैरेंटिंग और क्या हैं इसके फायदे?
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 25 June, 2025
डॉल्फिन पैरेंटिंग एक ऐसा पैरेंटिंग स्टाइल है जो बच्चों को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है। इसमें माता-पिता बच्चों को न तो पूरी तरह नियंत्रित करते हैं और न ही पूरी तरह आज़ाद छोड़ते हैं। डॉल्फिन पैरेंटिंग के ज़रिए बच्चों का आत्मविश्वास मज़बूत होता है और प्रॉब्लम सॉल्विंग व डिसीज़न मेकिंग स्किल डेवलप होती है।