सीज़फायर का मतलब युद्ध या संघर्ष को अस्थाई या स्थाई रूप से रोकना होता है। सीज़फायर तब लागू किया जाता है जब दो या दो से अधिक पक्ष (जैसे देश, सेना या समूह) आपसी सहमति से गोलीबारी, हमले और सैन्य कार्रवाई रोकने पर तैयार होते हैं। गौरतलब है, भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीज़फायर पर सहमत हो गए हैं।