स्लीप टूरिज़्म पर्यटन का एक प्रकार है जिसमें लोग टूर पर अधिकांश समय सोते हैं। इसे 'नैपकेशन्स' या 'नैप हॉलिडेज़' भी कहा जाता है। लोग मानसिक थकान से निपटने, तरोताज़ा होने, सेल्फ केयर और सोने का पैटर्न बेहतर बनाने के लिए स्लीप टूरिज़्म पर जाते हैं। एक स्टडी के मुताबिक, भारत में 93% लोगों की नींद पूरी नहीं होती है।