भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज आईएसएस से लौट रहे हैं। उनकी वापसी सोलर बीटा के कारण टली थी। सोलर बीटा सूर्य और अंतरिक्षयान की कक्षा के बीच का कोण है जिसमें अंतरिक्षयान लगातार सूर्य की रोशनी में रहता है। इससे अंतरिक्षयान का तापमान 150°C से -170°C तक हो जाता है जिससे उसके उपकरणों को नुकसान का खतरा रहता है।