कार का बीमा लेते समय यह जान लें कि उसमें क्या-क्या नुकसान कवर होता है। कुछ पॉलिसी सिर्फ थर्ड पार्टी को हुए नुकसान तक सीमित होती हैं जबकि कुछ में कार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं होती। इसमें देखें कि बीमा में दुर्घटना, चोरी, बाढ़, आग, दंगे जैसी घटनाएं शामिल हैं या नहीं। बीमा खरीदते समय आईडीवी कितना है।