आईएल बुला के नाम से मशहूर फिजी के क्रिकेटर Ilikena Lasarusa Talebulamainavaleniveivakabulaimainakulalakebalau क्रिकेट इतिहास में ज्ञात सबसे लंबे सरनेम वाले फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 15 नवंबर 1921 को हुआ था। फिजी के लिए 9 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले आईएल बुला के सरनेम का मतलब 'नांकुला अस्पताल से लाकेबा द्वीप के लाउ समूह में जीवित लौटने वाला' है।