क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंच सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके ज़्यादा इस्तेमाल से 'क्रेडिट उपयोग दर' यानी क्रेडिट लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल हो रहा है क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है। 30% से अधिक 'उपयोग दर' बैंकों को कर्ज पर निर्भरता का संकेत देती है जिससे क्रेडिट स्कोर गिर सकता है।