जर्मनी में क्रिसमस बाज़ार में कार से हमला कर 5-लोगों की हत्या करने वाले शख्स को देश की आंतरिक मंत्री नैंसी फैसेर ने 'इस्लामोफोब' से ग्रसित बताया है। जर्मन मीडिया के अनुसार, संदिग्ध की पहचान 50-वर्षीय सऊदी अरब के एक डॉक्टर के रूप में हुई है जो सऊदी नागरिकों को उनके देश छोड़ने में मदद करने का काम करता था।