केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद के सुधाकरन का 'X' अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया। केपीसीसी ने बताया कि हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद सुधाकरन के नाम और तस्वीर के साथ ही अकाउंट का पासवर्ड भी बदल दिया है। सुधाकरन ने केरल के डीजीपी से मामले की शिकायत की है।