कैलिफोर्निया के निक स्टॉएबरल के नाम सबसे लंबी जीभ (पुरुष) होने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। निक की जीभ 10.1 सेंटीमीटर (3.97 इंच लंबी) है और उनके नाम जीभ से 5 'जेंगा ब्लॉक्स' को सबसे कम समय में हटाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने यह चुनौती 55.526 सेकंड में पूरी की थी।