कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल की एमबीबीएस की एक 20-वर्षीय छात्रा हॉस्टल के कमरे में मृत मिली है। प्रशासन को शक है कि छात्रा संभवत: डिप्रेशन से जूझ रही होगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले साल आरजी कर हॉस्पिटल में एक 31-वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या हुई थी।