सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला कूलर पर चढ़कर डांस करते समय नीचे गिर गई। वीडियो में दिख रहा है कि महिला के डांस करने के दौरान 3 बच्चे कूलर को धक्का लगा रहे हैं और तभी कूलर पलट गया। वीडियो पर लिखा गया है, "कूलर भी टूटा और कमर-पैर में चोट भी लगी।"